Header

Bollywood News : कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ के सामने फुस्स हुई 19 सितारों वाली ‘हाउसफुल 5’, क्या पिट जाएगी अक्षय की फिल्म?

Bollywood Newsअगले दो दिनों में दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. 5 जून को सुपरस्टार कमल हासन की पैन इंडिया फिल्म ठग लाइफ बड़े पर्दे पर आएगी और 6 जून को 19 सितारों से सजी हाउसफुल 5 रिलीज़ होगी. दोनों फिल्मों की रिलीज़ डेट में भले ही एक दिन का फासला है, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस क्लैश के तौर पर ही देखा जा रहा है. मगर रिलीज़ से पहले ही इस एक मामले अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ठग लाइफ से बहुत पीछे रह गई है.


Bollywood News : कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ के सामने फुस्स हुई 19 सितारों वाली ‘हाउसफुल 5’, क्या पिट जाएगी अक्षय की फिल्म?

बुक माय शो पर इंट्रस्ट के मामले में कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की ‘हाउसफुल 5’ से कोसों आगे नज़र आ रही है. बुक माय शो पर ‘हाउसफुल 5’ को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 55 हज़ार से कुछ ज्यादा इंट्रस्ट मिले हैं. यानी इतने लोगों ने इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की है. वहीं कमल हासन की फिल्म को अब तक 6 लाख 47.5 हज़ार इंट्रस्ट मिल चुके हैं.

एआर रहमान का संगीत

इस हिसाब से देखें तो कमल हासन की पिक्चर के आगे हाउसफुल 5 फुस्स होती दिख रही है. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी ठग लाइफ लंबे वक्त से बज बनाने में कामयाब रही है. फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अभिरमी गोपीकुमार जैसे कलाकार नज़र आएंगे. संगीत एआर रहमान ने दिया है और इसे कमल हासन और मणिरत्नम ने मिलकर ही प्रोड्यूस भी किया है.

इसे अवश्य पढ़ें:- Rituals of a Happy Soul - Book Summary in Hindi : खुशी कोई संयोग नहीं, बल्कि एक आदत है

हाउसफुल 5 कास्ट

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 कई वजहों से चर्चा में है. ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जिसके दो क्लाइमैक्स हैं. इसके दो वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज़ किए जाएंगे. एक हाउसफुल 5 A के नाम से रिलीज होगी, जबकि दूसरी हाउसफुल 5 B के नाम से रिलीज़ की जाएगी. इसके अलावा ये फिल्म बॉलीवुड की पहली ऐसी पिक्चर है, जिसके पांच पार्ट बने हैं. वहीं फिल्म भारी भरकम स्टार कास्ट को लेकर भी चर्चा में है. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है.

इसे अवश्य पढ़ें:- dandpatta : लवलव करी धारदार पातं

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. फीमेल लीड के तौर पर फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे सितारे दिखेंगे. इनके अलावा फरदीन खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्य शर्मा और निकितिन धीर जैसे कई सितारे फिल्म में दिखाई देने वाले हैं.


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.


Read Also,


How To Buy Banana : केळीवाल्याला 'ही' गोष्ट बोला... तो लगेच अर्ध्या किंमतीत देईल




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.