Header

Pahalgam : सनी देओल की फिल्म के नाम पर पड़ा पहलगाम की इस वैली का नाम, धर्मेंद्र ने खुद लिया था बेटे का ऑडिशन.

Pahalgamकश्मीर का खूबसूरत पहलगाम अपनी खूबसूरती और हसीन वादियों के लिए जाना जाता है। कश्मीर को बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के लिए सबसे बेहतरीन लोकेशन मानी जाती है। अक्सर बॉलीवुड फिल्मों के गाने कश्मीर में शूट होते हैं और कई ऐसे बॉलीवुड गाने हैं जो कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत वादियों में शूट हुए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही गाने के बारे में बताने वाले हैं।


Pahalgam : सनी देओल की फिल्म के नाम पर पड़ा पहलगाम की इस वैली का नाम, धर्मेंद्र ने खुद लिया था बेटे का ऑडिशन.

सनी देओल और अमृता सिंह की डेब्यू फिल्म ‘बेताब’ साल 1983 में रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी और ये सुपरहिट हुई। इस फिल्म की सफलता ने रातों-रात सनी देओल और अमृता सिंह का स्टार बना दिया था। इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे, एक गाना आपको याद होगा- जब हम जवां होंगे जाने कहां होंगे… ये खूबसूरत गाना कश्मीर के पहलगाम में ही शूट हुआ है।

धर्मेंद्र ने घर पर लिया था सनी देओल का ऑडिशन

धर्मेंद्र ने फिल्म बेताब के जरिए अपने बेटे सनी देओल को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। एक पुराने इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि फिल्म के लिए उन्होंने बेटे सनी का बकायदा ऑडिशन लिया था। सनी को इमोशनल सीन करना था और कैमरा चल रहा था। धर्मेंद्र ऑडिशन देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ये उनका बेटा है। वो इतना नैचुरल था कि धर्मेंद्र ने तय कर लिया था कि सनी को बेताब से लॉन्च किया जाएगा।

अमृता सिंह ऐसे हुई थीं फाइनल

फिल्म के निर्देशक राहुल रवैल ने बताया कि शुरू में अमृता सिंह ये फिल्म नहीं करना चाहती थीं। रियल लाइफ में अमृता बोल्ड और मॉडर्न थीं जबकि फिल्म में उनका किरदार मासूम और नर्म था। मगर जब उनका स्क्रीन टेस्ट हुआ तो लोगों को यकीन हो गया कि वो इस फिल्म के लिए सही चॉइस हैं।

इसे जरूर पढ़ें:- IT Hub in Bangalore : काचेच्या कडेकोट भिंतीआड...

शूटिंग के दौरान झगड़ते रहते थे सनी देओल और अमृता सिंह

इस फिल्म के इंटरव्यू के दौरान सनी और अमृता ने खुलासा किया था कि दोनों की बहुत बहस होती थी, सनी शांत स्वभाव के थे जबकि अमृता सिंह चुलबुली थीं। अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा था, “सनी मुझे हर सीन से पहले डांट देते थे कि ‘सीरियस रहो’, और मैं हंसने लगती थी!”

फिल्म के नाम पर पड़ा था बेताब वैली का नाम

ये फिल्म कश्मीर में शूट हुई थी, और इस फिल्म की लोकप्रियता इतनी थी कि वहां की एक वैली को ‘बेताब वैली’ नाम दिया गया। कश्मीर के पहलगाम के पास ये बेताब वैली मौजूद है और एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है।

इसे जरूर पढ़ें:- Baby Girl Names in Marathi Starting with A : आपल्या बाळाच्या भविष्यासाठी अर्थपूर्ण व अद्वितीय नाव निवडा

जब हम जवां होंगे गाने के दिलचस्प किस्से

जब हम जवां होंगे गाना सुपरहिट रहा और स्कूल-कॉलेज के फेयरवेल का ये एंथम बन गया था, लोग ये गाना एक-दूसरे को डेडीकेट करके गाते और सुनाते थे। गाने की रिकॉर्डिंग करते हुए लता मंगेशकर ने कहा था कि इस गाने में आज के बच्चों का दर्द और उम्मीद है।


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.

Read Also,









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.