Tata Motors : टाटा मोटर्स की कार सेफ्टी के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में टाटा की सभी SUVs ने ग्लोबल NCAP या भारत NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. टाटा इस समय एकमात्र ऐसा ब्रांड है जो इलेक्ट्रिक SUV कूप बेच रहा है. कर्व EV वर्तमान में ब्रांड की सबसे प्रमुख इलेक्ट्रिक कार है. यहां कर्व EV की खूबियों पर नजर डालते हैं.
टाटा कर्व EV के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ऑटो होल्ड फंक्शन वाली इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल-स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स हैं. टाटा कर्व ईवी की कीमत ₹17.49 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹22.24 लाख तक जाती है.
स्पीड स्लो होने पर अलर्ट कर देती है कार
टाटा कर्व ईवी में एक एकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) शामिल है, जो गाड़ी की 20 किमी/घंटा से कम स्पीड होने पर अलर्ट कर देता है. इस इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट और पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. इसके अलावा ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर और वाइपर और डिफॉगर के साथ ऑटो हैडलैंप दिए गए हैं. इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ड्राइवर डोज अलर्ट सिस्टम दिया गया है.
हे जरूर वाचा:- Rituals of a Happy Soul - Book Summary in Hindi : खुशी कोई संयोग नहीं, बल्कि एक आदत है
कार को मिले इतने नंबर
टाटा कर्व EV को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.81 और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 44.83 अंक मिले हैं. फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16.00 में से 14.85 अंक मिले, जबकि साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16.00 में से 15.15 अंक मिले हैं. बच्चों की सुरक्षा के मामले में कर्व ईवी ने डायनेमिक असेसमेंट में 24 में से 23.88 अंक और CRS इंस्टॉलेशन मूल्यांकन में 12 में से 12 अंक मिले हैं. इसके अलावा व्हीकल असेसमेंट कैटेगरी में 13 में से 9 अंक मिले हैं.
हे जरूर वाचा:- Baby Boy Names in Marathi Starting with H : आपल्या बाळाच्या भविष्यासाठी अर्थपूर्ण व अद्वितीय नाव निवडा
बेस्ट प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है कार
टाटा कर्व EV को कंपनी के खुद के बनाए गए एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल (एक्टी.ईवी) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे शुरुआत में पंच ईवी के साथ लॉन्च किया गया था. ये प्लेटफॉर्म खास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया गया है, जो कनेक्टिविटी को बढ़ाता है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए डिजाइन किए गए एडवांस फीचर्स से लैस है. इसे बनाने में सेफ्टी को ध्यान में रखा गया है.
यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.
Read Also,