Header

Best Mileage Cars : 1000cc का इंजन, पावर भी दमदार, ये हैं इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 4 कार

Best Mileage Cars : 1000cc का इंजन, पावर भी दमदार, ये हैं इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 4 कार

किसी भी कार में अगर 1000cc का इंजन होता है, तो वह आराम से 60 से 75 एचपी की मैक्स पावर और 95 न्यूटन मीटर तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इस कैपेसिटी के इंजन को टर्बोचार्ज ट्यून किया जाता है, तो इसकी मैक्स पावर 120 एचपी तक और टॉर्क 175 एनएम तक पहुंच जाता है. अब सोचिए इतने दमदार इंजन की कार अगर आपको 10 लाख रुपये से कम में मिल जाए, तो हुआ ना सोने पर सुहागा? चलिए हम आपको ऐसी ही 4 बेस्ट कारों के बारे में बताते हैं…

Maruti Alto K10 : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की ये एक एंट्री लेवल कार है. इस कार में 998cc का इंजन मिलता है. ये 67 बीएचपी की मैक्स पावर और 89 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की खासियत इसका माइलेज है, जो 24.39 किमी प्रति लीटर है. कंपनी इस कार को सीएनजी ऑप्शन में भी बेचती है, जिसमें इसका माइलेज बढ़कर 33.85 किमी प्रति किलोग्राम है. इसकी शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये है.

Best Mileage Cars : 1000cc का इंजन, पावर भी दमदार, ये हैं इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 4 कार

Hyundai Venue : ये हुंडई की एंट्री लेवल एसयूवी कार में से एक है. इसमें 998cc का इंजन आता है. जबकि कंपनी इसमें 1.2 लीटर और 1.5 लीटर का ऑप्शन भी आता है. 998cc कैपेसिटी का इंजन टर्बोचार्ज्ड होता है और 120 पीएस की मैक्स पावर जेनरेट करता है. वहीं ये इंजन 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 18.31 किमी प्रति लीटर है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.94 लाख रुपये है.

Best Mileage Cars : 1000cc का इंजन, पावर भी दमदार, ये हैं इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 4 कार

हे जरूर वाचा:- गर्मी में बिजली बिल से छुट्टी! पैसे बचाओ और ठंडे रहो! ये छोटा सा डिवाइस बड़े-बड़े AC को टक्कर देगा! 

Maruti Suzuki Fronx : मारुति सुजुकी इंडिया की ये एसयूवी अब देश से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार है. इस कार में 998cc का टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 98 बीएचपी की मैक्स पावर और 147.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 20 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.54 लाख रुपये है.

Best Mileage Cars : 1000cc का इंजन, पावर भी दमदार, ये हैं इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 4 कार

हे जरूर वाचा:- Rituals of a Happy Soul - Book Summary in Hindi : खुशी कोई संयोग नहीं, बल्कि एक आदत है

Renault Kwid : फ्रांसीसी कार ब्रांड रेनॉ की सबसे छोटी कार क्विड में भी आपको 999cc का इंजन मिलता है. इस कार का माइलेज 21.7 से 22 किमी प्रति लीटर तक है. इसकी कीमत 4.7 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका इंजन 68 bhp की मैक्स पावर और और 92.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Best Mileage Cars : 1000cc का इंजन, पावर भी दमदार, ये हैं इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 4 कार

यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.


Read Also,

Tea Making Process : चहा नेमका कसा बनवायचा? लोकं काय चुका करतात? टपरीसारखा चहा घरी करण्याचं ‘सोपं सीक्रेट’; अनेकांना माहीत नाही योग्य पद्धत.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.