Header

New Launch 7 Seater Car 2025 : कार खरीदने वाले थोड़ा रुक जाएं; मार्केट में आ रही हैं 7 सीटर फैमिली कार, भरपूर मिलेगा स्पेस.

New Launch 7 Seater Car 2025आने वाले समय में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. कुछ ही समय में देश में बड़ी और प्रीमियम कार लॉन्च हो सकती हैं. ये कार फैमिली को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं. जिनकी फैमिली बड़ी है और जिन लोगों को 7 सीटर वाली कार खरीदने की प्लानिंग है, वो इन कार के लिए इंतजार कर सकते हैं. अपकमिंग कार में कई सारी गाड़ियों के नाम शामिल हैं. इसमें टाटा मोटर्स से लेकर किआ इंडिया तक का नाम शामिल है. बता दें कि इन कार की टेस्टिंग लंबे समय से हो रही है और आने वाले समय में धीरे-धीरे इन कार को लॉन्च किया जा सकता है. फैमिली के लिए कार खरीदनी है और बाजार में मौजूद मॉडल से संतुष्ट नहीं है तो इन कार के लॉन्च होने तक का इंतजार कर सकते हैं.


New Launch 7 Seater Car 2025 : कार खरीदने वाले थोड़ा रुक जाएं; मार्केट में आ रही हैं 7 सीटर फैमिली कार, भरपूर मिलेगा स्पेस.

Tata Harrier EV

कुछ समय पहले टाटा मोटर्स की ओर से टाटा हैरियर ईवी की टेस्टिंग की गई थी और कुछ वीडियो भी शेयर हुई थीं. इसमें टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) की क्षमताओं को दिखाया गया था. एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के बाद भी इस कार की परफॉर्मेंस दमदार और रेंज भी शानदार है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस कार से सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज निकल सकती है. हालांकि इसके लॉन्च होने के बाद ही इसकी पूरी जानकारी मिलेगी.

Tata Sierra

Tata Motors की ओर से अगली गाड़ी Tata Sierra है, जिसे बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इस साल भारत में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया गया था, लेकिन इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी. इस कार का मुकाबला ह्युंदै की क्रेटा से होगा.

इसे जरूर पढ़ें:- top 10 patanjali products : पतंजलि के 10 गजब के प्रोडक्ट्स जो आपको जरूर ट्राय करने चाहिए.

Maruti e-Vitara

इस कार को भी कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया था. कंपनी ने इस कार के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जारी कर दिए थे लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है. अभी तक इस कार की कीमत सामने आई नहीं है.

ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार को सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. ये कार 49kWh और 61kWh के दो बैटरी ऑप्शन कार में मिलेगी और सिंगल चार्ज पर 500 किमी तक की रेंज दे सकती है.

2025 Renault Duster

रेनॉल्ट की ओर से भी जल्द एक कार को लॉन्च किया जा सकता है. कार का नाम Renaut Duster है और इसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है. ये कार 7 सीटर ऑप्शन के साथ आएगी, जो किसी फैमिली कार के लिए एकदम परफेक्ट है. इस कार में सेफ्टी के लिहाज से कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं.

इसे जरूर पढ़ें:- Moringa in Hindi : मोरिंगा (सहजन) के इतने 200 फायदे की आप हैरान रह जाएंगे.

Kia Carens

कंपनी की ओर से 7 सीटर MPV ऑप्शन में Kia Carens को पेश किया जा रहा है. ये कार आने वाले 8 मई को लॉन्च हो सकती है. फैमिली कार में किआ की ओर से भी नई ऑफरिंग है. बता दें कि इस कार का एक मॉडल मार्केट में पहले से मौजूद है और अब इस कार का नया मॉडल लॉन्च होगा. कंपनी कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ इस कार को लॉन्च कर सकती है.


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.

Read Also,
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.