Header

Best Car Tyres for mileage : ट्यूबलेस या बिना ट्यूब वाले, कौन से टायर्स लगाने से ज्यादा माइलेज देती है कार?

Best Car Tyres for mileage : सालों से कार मालिकों के बीच टायर्स को लेकर बड़ी कन्फ्यूजन रहती है. दरअसल मार्केट में दो तरह के टायर्स मौजूद हैं, जिनमें ट्यूब टायर्स और ट्यूबलेस टायर्स शामिल हैं. लेकिन लोगों का सवाल ये रहता है कि गाड़ी का माइलेज बढ़ाने के लिए इनमें से कौन सा ऑप्शन बेहतर रहता है. अगर आप भी अभी तक नहीं समझ पा रहे हैं कि कौन सा टायर आपकी गाड़ी को अच्छा माइलेज दे सकता है तो आज हम इसके बारे में डिटेल में जानेंगे.


Best Car Tyres for mileage : ट्यूबलेस या बिना ट्यूब वाले, कौन से टायर्स लगाने से ज्यादा माइलेज देती है कार?

ट्यूबलेस टायर, ट्यूब वाले टायर के मुकाबले बेहतर माइलेज देते हैं. इसके कई कारण हैं:

कम रोलिंग रेजिस्टेंस:

ट्यूबलेस टायर में ट्यूब नहीं होती है, इसलिए टायर और रिम के बीच फ्रिक्शन कम होता है. इससे रोलिंग प्रतिरोध कम होता है, जिसका मतलब है कि कार को चलाने के लिए कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है.

यह फ्यूल की बचत में योगदान करता है, जिससे माइलेज बेहतर होता है।

हल्का वजन:

ट्यूबलेस टायर ट्यूब वाले टायर की तुलना में हल्के होते हैं. कम वजन का मतलब है कि कार को चलाने के लिए कम एनर्जी की जरूरत होती है. जिससे माइलेज में बढ़ोत्तरी होती है.

इसे जरूर पढ़ें:- Life Changing Motivation : जीवन में शादी और पैसे के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती ये केवल प्रारब्ध होता है। कैसे जानिए .....

कम हवा का रिसाव:

ट्यूबलेस टायर में हवा धीरे-धीरे निकलती है, जबकि ट्यूब वाले टायर में पंचर होने पर हवा तेजी से निकलती है.

ट्यूबलेस टायर में हवा का दबाव अधिक समय तक बना रहता है, जिससे रोलिंग रेजीटेन्स कम रहता है और माइलेज बेहतर होता है.

ट्यूबलेस टायर के फायदे:

बेहतर माइलेज

कम पंचर का खतरा

बेहतर हैंडलिंग

सुरक्षित

इसे जरूर पढ़ें:- Baby Girl Names in Marathi Starting with D : आपल्या बाळाच्या भविष्यासाठी अर्थपूर्ण व अद्वितीय नाव निवडा

ट्यूबलेस टायर के नुकसान:

ट्यूब वाले टायरों की तुलना में अधिक महंगे

अगर टायर पर कट लग जाता है तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

ट्यूब वाले टायर के फायदे:

ट्यूबलेस टायर की तुलना में सस्ते

पंचर का खर्च कम आता है।

ट्यूब वाले टायर के नुकसान:

कम माइलेज

अधिक पंचर का खतरा

कम सुरक्षित

इसलिए, अगर आप बेहतर माइलेज और सुरक्षा चाहते हैं, तो ट्यूबलेस टायर एक बेहतर विकल्प हैं.


जर तुम्हाला ही माहिती आवडली असेल तर खाली दिलेल्या बटणाद्वारे Whats App आणि Facebook, Twitter वर आपल्या मित्र, नातेवाईक आणि मित्रमैत्रिणींसोबत शेअर करा. जेणेकरून त्यांनाही याची माहिती मिळू शकेल.

Read Also,

Inverter AC vs Non-Inverter AC : Inverter AC और नॉन-इन्वर्टर AC में क्या है फर्क? समझिए किसे खरीदने में ज्यादा फायदा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.