Inverter AC vs Non-Inverter AC : गर्मियां आ गई हैं और अब धीरे-धीरे AC की डिमांड फिर एक बार बढ़ने लगी है। मार्केट में आज कई तरह के एयर कंडीशनर भी आ गए हैं जिसमें कुछ तो पोर्टेबल भी हैं। यानी आप इन्हें कहीं लेकर भी जा सकते हैं। जबकि कुछ AC ऐसे भी हैं जिसमें AI फीचर्स तक देखने को मिलने लगे हैं लेकिन AC खरीदते टाइम एक सवाल आज भी बहुत ज्यादा कंफ्यूजन पैदा कर देता है। जी हां, AC खरीदते टाइम इन्वर्टर AC खरीदें या फिर नॉन-इन्वर्टर एसी, ये सवाल बहुत ज्यादा परेशान कर देता है। इन दिनों अगर आप भी अपने घर के लिए नया AC खरीदने की सोच रहे हैं और इस बात से कंफ्यूज हैं तो अब टेंशन न लें। आज हम आपको इन दोनों AC के बीच फर्क बताएंगे जिससे आप अपना ये कंफ्यूजन दूर कर सकते हैं।
Inverter AC और नॉन-इन्वर्टर AC में क्या है फर्क?
आसान शब्दों में आप Inverter AC और नॉन-इन्वर्टर AC (Inverter AC vs Non-Inverter AC) में फर्क को कुछ ऐसे समझ सकते हैं कि इन्वर्टर AC में कंप्रेसर की स्पीड बदलती है, जिससे एनर्जी एफिशिएंसी और टेम्परेचर कंट्रोल मिलता है, जबकि नॉन-इन्वर्टर AC में कंप्रेसर की स्पीड स्टेबल रहती है, जिससे एनर्जी कंजप्शन ज्यादा हो जाता है। नॉन-इन्वर्टर AC सेट किए गए टेम्परेचर तक पहुंचने के बाद कूलिंग को कुछ देर के लिए बंद कर देता है जबकि इन्वर्टर AC कंप्रेसर की स्पीड को कम कर लेता है लेकिन कूलिंग को बंद नहीं करता है जिससे सेट किया गया टेम्परेचर बना रहता है।
क्या Inverter AC होते हैं महंगे?
ऑफलाइन या ऑनलाइन आप दोनों ही जगह से इनवर्टर और नॉन-इनवर्टर AC खरीद सकते हैं लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मॉडल्स के प्राइस काफी ज्यादा अलग देखने को मिल सकते हैं। ऐसा भी देखने को मिलता है कि नॉन-इनवर्टर एसी के कंपेरिजन में इनवर्टर AC थोड़े ज्यादा महंगे होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:- Fruit eating : बापरे 90% लोग नही जानते Fruits खाने का सही तरीका (Fruits खाने का सही तरीका जानिए)बिजली की कहां होगी ज्यादा बचत?
AC खरीदते टाइम अगर आपने थोड़ी भी लापरवाही की तो आपको इसके बाद भारी बिजली बिल भी भरना पड़ सकता है। अगर आप नॉन-इनवर्टर AC के साथ जाते हैं तो हो सकता है कि आप शुरू में कुछ पैसों की बचत कर लें लेकिन AC खरीदने के बाद आपका बिजली बिल काफी ज्यादा बढ़ा सकता है, क्योंकि नॉन-इनवर्टर AC ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है जबकि इनवर्टर एसी लो पावर कंजप्शन के लिए जाने जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:- Baby Boy Names in Marathi Starting with E : आपल्या बाळाच्या भविष्यासाठी अर्थपूर्ण व अद्वितीय नाव निवडा
ठीक करवाने में कितना आएगा खर्च?
AC खरीदने से पहले ये जानना भी जरूरी है कि अगर इनवर्टर और नॉन-इनवर्टर AC में से कोई AC खराब हो जाता है तो उस पर कितना खर्च आएगा। तो आपको बता दें कि अगर इनवर्टर AC का पीसीबी काम करना बंद कर देता है तो इसे सही करवाने में 5 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है, जबकि दूसरी तरफ नॉन-इन्वर्टर AC पर ये खर्च काफी ज्यादा कम है।