Car Tyre Burst : अगर आप गर्मियों में हाइवे पर लॉन्ग रुट पर कार ड्राइव करते हैं तो आपको टायर प्रेशर मेनटेन रखना जरूरी हो जाता है. टायर प्रेशर के बारे में वैसे तो लोगों को जानकारी होती है लेकिन ज्यादातर लोग टायर प्रेशर को मैक्सिमम रखते हैं जिसके वजह से गर्मियों में लॉन्ग रुट पर चलने पर टायर गर्म होकर इन्फ्लेट होता है और इसमें धमाका हो सकता है. अगर आप टायर प्रेशर के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको सही टायर प्रेशर बताने जा रहे हैं.
कितना होना चाहिए टायर का प्रेशर
जब भी आप टायर में हवा भरवाने जाते हैं तो ज्यादातर लोग 35 पॉइंट तक एयर फिलिंग करवाते हैं जो आमतौर पर कार का माइलेज बढ़ाता है, साथ ही टायर की लाइफ भी बढ़ती है. इतना ही नहीं ड्राइविंग काफी स्मूद हो जाती है लेकिन तपती गर्मियों के मौसम में इस स्टैण्डर्ड एयर प्रेशर की वजह से टायर में ब्लास्ट हो सकता है और टायर के परखच्चे उड़ सकते हैं.
इसे जरूर पढ़ें:- Baby Girl Names in Marathi Starting with L : आपल्या बाळाच्या भविष्यासाठी अर्थपूर्ण व अद्वितीय नाव निवडा.गर्मियों में कितना रखें कार टायर का प्रेशर
वैसे तो कार के टायर का प्रेशर 35 पॉइंट रखने को बोला जाता है लेकिन गर्मियों में एयर एक्सपैंड होती है जिसकी वजह से तैयार फट सकता है. ऐसे में आपको कार के टायर का प्रेशर 30 से 33 पॉइंट रखने की सलाह दी जाती है जिससे टायर का प्रेशर बढ़े भी तो इसकी वजह से टायर फ़टे नहीं और आप हाइवे पर एक्सीडेंट का शिकार ना हों.