Divya Bharti Incomplete Movies
एक्ट्रेस दिव्या भारती बड़ी कम उम्र में ही दुनिया छोड़ चली गईं. दिव्या ने अपने फिल्मी करियर में लगातार कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी थीं. आज हम आपको दिव्या भारती की 7 अधूरी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. ये वो फिल्में थी जिसे दिव्या भारती करने वाली थीं, लेकिन कर नहीं पाई और इन फिल्मों का हिस्सा किसी और एक्ट्रेस को बनाया गया.
बहुत ही कम समय में दिव्या ने बॉलीवुड की सारी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ अकेले पूरे इंडस्ट्री पर राज किया था. दिव्या भारती उस समय फिल्ममेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं. अपनी एक्टिंग स्किल्स और क्यूटनेस से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और 90s की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल हुईं. दिव्या ने पहली बार बॉलीवुड में 1992 में आई फिल्म 'विश्वात्मा' में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी.
Andolan
साल 1995 में आई फिल्म ‘आंदोलन’ में दिव्या भारती को लिया गया था, लेकिन उनकी अचानक मौत के कारण ममता कुलकर्णी ने उनकी जगह ली थी.
Dhanwaan
1993 में आई फिल्म ‘धनवान’ एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में दिव्या भारती को पहले साइन किया गया था. लेकिन एक्ट्रेस की अचानक मृत्यु के बाद दिव्या की इस अधूरी फिल्म को करिश्मा कपूर ने पूरा किया था.
इसे जरूर पढ़ें:- Maruti Suzuki E Vitara : Maruti Suzuki E Vitara के 6 फीचर्स जो आपकी ड्राइविंग को बना देंगे शानदारLaadla
अनिल कपूर की फिल्म ‘लाडला’ में पहले दिव्या भारती को ही कास्ट किया गया था. लेकिन इनके निधन के बाद ये फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी की झोली में आ गई.
Vijaypath
अजय की देवगन फिल्म ‘विजयपथ’ का हिस्सा दिव्या भारती ही होने वाली थीं, लेकिन एक्ट्रेस के निधन के बाद ये फिल्म तब्बू को मिल गई थी.
इसे जरूर देखे:- Oppenheimer Hollywood Movie 2023 in HindiDilwale
साल 1994 की जबरदस्त फिल्म ‘दिलवाले’ में अजय देवगन, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन शामिल थीं. पहले इस फिल्म में रवीना टंडन की जगह दिव्या भारती ही नजर आने वाली थीं.
Mohra
सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ में पहले दिव्या भारती ही नजर आने वाली थीं, लेकिन एक्ट्रेस के निधन की वजह से ये फिल्म रवीना टंडन को मिल गई थी.
hulchul
अजय देवगन स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘हलचल’ पहले दिव्या भारती को ही मिली थी. लेकिन बाद में दिव्या की अचानक मौत की वजह से इस फिल्म में काजोल को लिया गया.