Honda Elevate : मौजूदा समय में लोग कार खरीदते समय सेफ्टी का बड़ा ध्यान रखते हैं. कार को अगर 5 स्टार रेटिंग मिल जाती है तो लोगों को उस कार पर काफी भरोसा हो जाता है. ऐसे में किसी कार को 5-स्टार रेटिंग मिलना काफी फायदेमंद रहता है. हाल ही में Honda Elevate को जापान एनकैप (JNCAP) से 5-स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि कार क्रैश टेस्टिंग प्रोग्राम में इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है. इतना ही नहीं, खास बात ये है कि मेड इन इंडिया Honda Elevate को 5-स्टार रेटिंग का सपोर्ट मिला है. कंपनी इस कार को जापान में WR-V के नाम से बेचती है.
Honda Elevate को मिले इतने नंबर
क्रैश टेस्टिंग के दौरान हर कार को नंबर दिए जाते हैं. ये नंबर कार की सेफ्टी टेस्ट कर मिलते हैं. जितने ज्यादा नंबर, उतना ही ज्यादा सेफ कार. Honda Elevate को 193.8 प्वाइंट्स में से 176.23 प्वाइंट्स मिले हैं. ड्राइवर रियर सीट, ऑफसेट फ्रंट कोलिजन और साइड इम्पैक्ट जैसे टेस्ट में इस कार को 5 में से 5 नंबर दिए गए हैं.
इस कार को A रैंक मिली है क्योंकि प्रिवेन्टिव सेफ्टी के मामले में Honda elevate ने 85.8 प्वाइंट्स में से 82.2 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. इसके अलावा कॉलिसन सेफ्टी के मामले में इस कार को 100 में से 86.01 प्वाइंट्स मिले हैं. नेक प्रोटेक्शन के मामले में कार को 5 में से 4 स्कोर मिला है. JNCAP ने इस कार को अलग-अलग स्पीड पर टेस्ट किया.
इसे जरूर पढ़ें:- Shadi hona prarabdh hai : शादी जिससे होनी है उसीसे होगी, शादी होना प्रारब्ध है.Honda Elevate में क्या है खास?
इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए रखी है, जो कि एक्स-शोरूम है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए तक जाती है. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है.
इसे जरूर पढ़ें:- Baby Girl Names : श्रीकृष्णाच्या राधेची अद्वितीय नावांची List. मुलींसाठी 'या' नावांचा विचार करा आणि त्यांच्या आयुष्यात आनंद आणण्याची संधी मिळवा.
ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. Honda Elevate 7 कलर ऑप्शन के साथ 4 ग्रेड में उपलब्ध होगी. इसमें सिंगल टोन और 3 डुअल टोन ऑप्शन शामिल हैं. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार में फुल LED प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स है, साथ में कार में LED DRLs और LED Turn Indicator, LED टैललैम्प्स, टू-टोन फीनिश डायमंड कट R17 एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.