Header

Under 5 Lakh Cars : 5 लाख में ढूंढ रहे हो गाड़ी, Alto ही नहीं ये 2 कारें भी हैं बढ़िया ऑप्शन, दिखने में भी हैं धांसू.

Under 5 Lakh Carsइंडिया में एक खुद की कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी भी एक कार हो और वह उस कार में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ घूम सके, लेकिन कई बार बजट की कमी की वजह से यह ड्रीम पूरा नहीं हो पाता. क्योंकि कारों की कीमतें बहुत ज्यादा हो गई हैं.

अगर आप मार्केट में एक अच्छी कार खरीदने जाएं तो कम से कम 10 लाख रुपए चाहिए. हालांकि, आज भी इंडिया में 3 ऐसी कार हैं, जो करीब 5 लाख रुपए के बजट में आ सकती हैं. इन कारों में बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं. अच्छी बात यह है कि ये कारें आपको धूप बारिश से बचा सकती हैं. इतना ही नहीं आपको इनके अंदर बेहतरीन माइलेज मिल जाता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो कारें….

Maruti Alto K10



Under 5 Lakh Cars : 5 लाख में ढूंढ रहे हो गाड़ी, Alto ही नहीं ये 2 कारें भी हैं बढ़िया ऑप्शन, दिखने में भी हैं धांसू.

ऑल्टो K10 एक किफायती एंट्री-लेवल कार है, जो कीमत के हिसाब से पर्याप्त जगह, फिट और फिनिश और उपकरण प्रदान करती है. यह ईंधन कुशल है, पर्याप्त प्रदर्शन प्रदान करती है और अच्छी ड्राइवेबिलिटी प्रदान करती है. इस कार के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में ओन रोड 4.73 लाख रुपए तक जाती है. कार में पेट्रोल के साथ 24.39 kmpl का माइलेज मिल जाता है.

इसे जरूर पढ़ें:- Important Documents while Buying Property : मालमत्ता खरेदीतील आवश्यक १३ कागदपत्रांची यादी.

Renault Kwid


Under 5 Lakh Cars : 5 लाख में ढूंढ रहे हो गाड़ी, Alto ही नहीं ये 2 कारें भी हैं बढ़िया ऑप्शन, दिखने में भी हैं धांसू.

यह फ्रांसीसी कंपनी की इंडिया में बिकने वाली सबसे सस्ती कार है. दिल्ली में क्विड की ऑन रोड कीमत 5.31 लाख रुपये से लेकर 7.38 लाख रुपये तक है. एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है. क्विड सीएनजी में आती है. इस कार में एक मॉडर्न डिजाइन मिल जाता है. 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह है. कार में 22 km/l का माइलेज मिल जाता है.


Maruti Suzuki S-Presso


Under 5 Lakh Cars : 5 लाख में ढूंढ रहे हो गाड़ी, Alto ही नहीं ये 2 कारें भी हैं बढ़िया ऑप्शन, दिखने में भी हैं धांसू.

यह मारुति की एक हैचबैक कार है, जो बिल्कुल SUV की तरह दिखती है. कार में 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह, बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है. यह कार खराब रास्तों पर आराम से चल सकती है. मारुति एस-प्रेसो की कीमत ₹ 4.26 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 6.12 लाख तक जाती है. दोनों कीमत एक्स शोरूम हैं. इसमें आज के हिसाब से तमाम मॉडर्न फीचर्स मिल जाते हैं.

यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.

Read Also,

Honda Elevate : फौलादी निकली मेड इन इंडिया ये SUV; Japan NCAP से मिली 5-स्टार रेटिंग.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.