Under 5 Lakh Cars : इंडिया में एक खुद की कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी भी एक कार हो और वह उस कार में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ घूम सके, लेकिन कई बार बजट की कमी की वजह से यह ड्रीम पूरा नहीं हो पाता. क्योंकि कारों की कीमतें बहुत ज्यादा हो गई हैं.
अगर आप मार्केट में एक अच्छी कार खरीदने जाएं तो कम से कम 10 लाख रुपए चाहिए. हालांकि, आज भी इंडिया में 3 ऐसी कार हैं, जो करीब 5 लाख रुपए के बजट में आ सकती हैं. इन कारों में बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं. अच्छी बात यह है कि ये कारें आपको धूप बारिश से बचा सकती हैं. इतना ही नहीं आपको इनके अंदर बेहतरीन माइलेज मिल जाता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो कारें….
Maruti Alto K10
ऑल्टो K10 एक किफायती एंट्री-लेवल कार है, जो कीमत के हिसाब से पर्याप्त जगह, फिट और फिनिश और उपकरण प्रदान करती है. यह ईंधन कुशल है, पर्याप्त प्रदर्शन प्रदान करती है और अच्छी ड्राइवेबिलिटी प्रदान करती है. इस कार के बेस मॉडल की कीमत दिल्ली में ओन रोड 4.73 लाख रुपए तक जाती है. कार में पेट्रोल के साथ 24.39 kmpl का माइलेज मिल जाता है.
Renault Kwid
यह फ्रांसीसी कंपनी की इंडिया में बिकने वाली सबसे सस्ती कार है. दिल्ली में क्विड की ऑन रोड कीमत 5.31 लाख रुपये से लेकर 7.38 लाख रुपये तक है. एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है. क्विड सीएनजी में आती है. इस कार में एक मॉडर्न डिजाइन मिल जाता है. 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह है. कार में 22 km/l का माइलेज मिल जाता है.
इसे जरूर पढ़ें:- mahabharat evidence in hindi : महाभारत का युद्ध सच में हुआ था इसका ठोस सबूत क्या है? इसका प्रबल संकेत देने वाला सबूत जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे!
Maruti Suzuki S-Presso
यह मारुति की एक हैचबैक कार है, जो बिल्कुल SUV की तरह दिखती है. कार में 5 लोगों के लिए पर्याप्त जगह, बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है. यह कार खराब रास्तों पर आराम से चल सकती है. मारुति एस-प्रेसो की कीमत ₹ 4.26 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 6.12 लाख तक जाती है. दोनों कीमत एक्स शोरूम हैं. इसमें आज के हिसाब से तमाम मॉडर्न फीचर्स मिल जाते हैं.
Read Also,