Header

Electric Car : 3.25 लाख में आती है ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में देती है 50 Km की रेंज

Electric Car : इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों के बढ़ते क्रेज के बीच भारत में अब एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार मौजूद है, जो सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 50 किमी तक की रेंज देती है. ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जो फुल रेंज में 250 किमी तक जाती है.


Electric Car : 3.25 लाख में आती है ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में देती है 50 Km की रेंज

ये कार Vayve Eva है, जिसे पुणे की एक स्टार्टअप कंपनी ने बनाया है. इस कार की प्री-बुकिंग चालू है और जल्द ही ये छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत की सड़कों पर घूमती नजर आएगी. इस कार में कई ऐसे फीचर हैं, जो इसे खास बनाते हैं.


125 से 250 किमी तक की फुल रेंज

Vayve Eva को तीन तरह के बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. इसमें 9 kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 125 किमी, 12.6 kWh बैटरी पैक में 175 किमी और 18 kWh में 250 किमी तक की रेंज देता है.


5 मिनट में फास्ट चार्जिंग

अगर आप इस कार को घर में चार्ज (AC Charger) करते हैं, तब आपको 10 से 90 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए 5 घंटे का समय देना होगा. जबकि डीसी चार्जर पर ये कार महज 5 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि आपको 50 किमी की रेंज दे दे. जबकि 10 से 70 प्रतिशत तक चार्ज होने में इसे महज 20 मिनट का वक्त लगता है.


इसे अवश्य पढ़ें:- Baby Boy Names in Marathi Starting with J : आपल्या बाळाच्या भविष्यासाठी अर्थपूर्ण व अद्वितीय नाव निवडा


सूरज की रोशनी से चलने वाली कार

Vayve Eva को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसकी छत पर सोलर पैनल को इंटीग्रेट किया जा सकता है. इससे कार को 10 किमी की एक्स्ट्रा रेंज मिलती है. इस तरह ये कार सालभर में 3,000 किमी का फ्री ट्रैवल आपको देती है.

ये कार रीयर व्हील ड्राइव मोटर से चलती है. सिर्फ 5 सेकेंड में ये 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड 70 किमी प्रति घंटे तक जाती है, जो इसे सिटी राइड के लिए बेहतरीन कार बनाती है.


छोटी फैमिली के परफेक्ट कार

Vayve Eva इलेक्ट्रिक कार असल में एक छोटी फैमिली के परफेक्ट है. इसका साइज काफी कॉम्पैक्ट है और ये हैचबैक कार से भी कम जगह लेती है. इसकी वजह से छोटी और संकरी गलियों में ले जाना भी मुमकिन है.

इस कार की लंबाई 2950 एमएम है, जबकि चौड़ाई महज 1200 एमएम. हालांकि इसमें हेडरूम अच्छा मिलता है क्योंकि ये 1590 एमएम जितनी ऊंची है. इस कार में आगे एक ड्राइवर सीट और पीछे दो लोगों के बैठने यानी टोटल 3 यात्रियों को ले जाने की कैपेसिटी है. इस तरह एक छोटी फैमिली इस कार में सेट हो सकती है.


इसे अवश्य पढ़ें:- bhuna chana khane ke fayde : खाने में मजा, सेहत में धमाका! भूना चना के ये फायदे सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!


छोटी कार के धांसू फीचर्स

साइज में छोटी होने के बावजूद इस कार में फीचर कमाल के हैं. इसमें आपको डुअल टचस्क्रीन, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले, रीयर कैमरा, की-लैस एंट्री, फिक्स ग्लास सनरूफ जैसे धांसू फीचर मिलते हैं. टॉप वैरिएंट में कंपनी क्लाइमेट कंट्रोल और चिलर भी देती है.


Vayve Eva की कीमत

इसके 9kWh बैटरी पैक वैरिएंट ‘नोवा ‘ की कीमत 3.25 लाख रुपये है. जबकि 12.6 kWh की बैटरी वाला ‘स्टेला’ मॉडल 3.99 लाख रुपये और 18kWh बैटरी पैक वाला ‘वेगा’ मॉडल 4.49 लाख रुपये का है.


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.


Read Also,


Why do car tires burst? : का फुटतात गाडीचे टायर? खरं कारण आणि टायरवरील कोड मागचं सत्य माहित असरणं गरजेचं.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.