Header

IPL 2025 Latest News : काव्या मारन ने ‘ठुकराया’, उसने ही IPL 2025 में कहर बरपाया, 6 मैच में ठोके 4 अर्धशतक

IPL 2025आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के साथ मिलकर 60 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की. मार्करम ने 33 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली. इस सीजन में मार्करम अब तक 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. जहां तक लखनऊ सुपर जायंट्स के इस सीजन में प्रदर्शन की बात है तो इस मैच से पहले LSG ने 8 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. 2024 में मार्करम हैदराबाद की टीम में थे, लेकिन 2025 में हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था.


IPL 2025 Latest News : काव्या मारन ने ‘ठुकराया’, उसने ही IPL 2025 में कहर बरपाया, 6 मैच में ठोके 4 अर्धशतक

इस सीजन में मार्करम का प्रदर्शन

इस सीजन में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स का यह सलामी बल्लेबाजी ने अभी तक 9 मैचों की 9 पारियों में 36.22 की औसत से 326 रन बना लिए हैं. जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. मार्करम ने पिछली 6 पारियों में से 4 में अर्धशतक लगाए हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर LSG ने कई मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा गेंदबाजी से भी उन्होंने प्रभाव छोड़ा है.

उन्होंने 9 मैचों में 2 विकेट हासिल किए हैं. जब टीम को जरूरत होती है तभी वह गेंदबाजी करते हुए और विकेट चटकाते हैं. मार्करम के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 53 मैच खेले हैं. इन मैचों की 51 पारियों में 31.45 की औसत से 1321 रन बनाए हैं.

इसे जरूर पढ़ें:- car mileage tips : इन 7 एक्सेसरीज की वजह से बर्बाद हो रहा है आपकी कार का माइलेज, तुरंत हटाएं.

IPL 2024 में मार्करम की जगह पैट कमिंस को बनाया था कप्तान

पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के एडेन मार्करम को हटाकर टीम प्रबंधन ने पैट कमिंस को कप्तान बनाया था. मैनेजमेंट ने 2023 सीजन टीम की कमान संभालने वाले एडेन मार्करम की जगह पैट कमिंस को टीम की कमान सौंपी थी.

मार्करम की कप्तानी में आईपीएल 2023 में सनराइजर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम ने 14 में से सिर्फ चार मैच जीते थे. टीम 10वें स्थान पर रही थी. इस सीजन की नीलामी के दौरान SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया था.


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.

Read Also,

Entertainment Desk : Chhaava के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा ऐतिहासिक फिल्मों का राज, इन 6 ड्रामा पीरियड मूवीज का सबको इंतजार



 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.