Car Care Tips : हाल के समय में आने वाली सभी कारों में एयर कंडीशनर (AC) मिलता है। अब तो गर्मी का मौसम भी आने वाला है, जिससे गाड़ियों में AC का इस्तेमाल बढ़ जाएगा। AC का इस्तेमाल करने से सफर काफी आरामदायक हो जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कार में AC का इस्तेमाल करने पर आपकी गाड़ी कम माइलेज दे सकती है? अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं। इसका जवाब है हां। जब आप कार में AC का इस्तेमाल करते हैं तो कार की फ्यूल एपिसिएंसी प्रभावित होती है। आइए जानते हैं कि गर्मी के मौसम में कार में AC का इस्तेमाल करने पर किस तरह के माइलेज प्रभावित होता है।
AC और कार के इंजन पर इसका प्रभाव
अगर आप कार में AC का इस्तेमाल करते हैं तो इंजन पर एक्स्ट्रा लोड पड़ता है। AC का इस्तेमाल करने के लिए कंप्रेसर पावर की जरूरत होती है और यह पार इंजन से ही मिलती है। जब आप कार में AC का इस्तेमाल करते हैं तो इंजन को ज्यादा पावर जनरेट करना पड़ता है, जिसकी वजह से इंजन ज्यादा फ्यूल खर्च करता है। इससे एक्स्ट्रा लोड इंजन पर पड़ता है, जिससे कार का माइलेज कम (AC Car Fuel Efficiency) हो सकता है।
कंप्रेसर की भूमिका
एयर कंडीशनर का कंप्रेसर एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है, जो कार में कूलिंग बनाए रखता है। यह पूरी तरह से इंजन के जरिए चलता है और इसे चलाने के लिए इंजन को ज्यादा पावर जनरेट करता है। इसकी वजह से इंजन को ज्यादा फ्यूल का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसका सीधा असर माइलेज (Car mileage with AC) पर पड़ता है।
इसे जरूर पढ़ें:- Success Story of Cristiano Ronaldo : कैसे RONALDO झाड़ू-वाले से अरबपति बन पाया.माइलेज पर असर
अगर आप कार में AC का इस्तेमाल करते हैं, तो गाड़ी का माइलेज 5 से 20 प्रतिशत तक कम हो सकता है। यह AC की सेटिंग और ड्राइविंग की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर आप कार को हाई स्पीड पर चलाते हैं, तो AC का असर ज्यादा होता है, क्योंकि इंजन को हाई RPM पर काम करना पड़ता है। वहीं, कम स्पीड पर ड्राइविंग करने पर AC का असर थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन फिर भी कुछ नुकसान तो होता ही है।
इसे जरूर पढ़ें:- health ke liye mantra : अंघोळ - आरोग्य रहस्य आणि हिवाळा बनवा सुंदर उत्साही
क्या किया जा सकता है?
1. कार के AC का तापमान सही लेवल पर रख सकते हैं, ताकि कंप्रेसर ज्यादा काम न करें। आप कार में 22-24 डिग्री सेल्सियस का तापमान पर AC का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. अगर आप शहर में कार ड्राइव कर रहे हैं, तो जितना हो सके कम स्पीड में ड्राइव करें। इससे AC का दबाव कम होता है और माइलेज पर ज्यादा असर (Fuel efficiency tips) नहीं पड़ता है।
3. अगर बाहर का मौसम अच्छा और तापमान सहनशील हो, तो AC का इस्तेमाल कम के कम कर सकते हैं। इससे माइलेज पर कम असर पड़ेगा।
4. अगर आप कम स्पीड पर ड्राइव कर रहे हैं, तो कार की विंडो को हल्का खोल सकते हैं। इससे कार में ठंडक बनी रहती है और AC का इस्तेमाल कम होगा और माइलेज पर कम असर पड़ेगा।