Header

SUV Discount Offer : साढ़े 4 लाख की छूट: शहर की सबसे 'पॉश' इलेक्ट्रिक कार अब मिडिल क्लास प्राइस में

SUV Discount Offerक्या आप भी इलेक्ट्रिक कार (EV) खरीदने का प्लान बना रहे है? अगर हां, तो अब टाइम आ गया है सीधे शोरूम पहुंचने का, क्योंकि JSW MG Motor इंडिया में अपने 6 शानदार साल पूरे होने की खुशी मना रहा है। इस मौके पर कस्टमर्स को भारी-भरकम डिस्काउंट का गिफ्ट दे रहा है। मतलब आपके पास देश में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स में सबसे पावरफुल चॉइस MG ZS EV को बेहद सस्ती कीमत पर खरीदने का गोल्डन चांस है। जेएसडब्यू एमजी मोटर्स (JSW MG Motor) अपने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में इस पॉपुलर ईवी पर शानदार ऑफर दे रहा है। इसमें 4 लाख से ज्यादा की छूट मिल रही है। यह डील सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए है।


SUV Discount Offer : साढ़े 4 लाख की छूट: शहर की सबसे 'पॉश' इलेक्ट्रिक कार अब मिडिल क्लास प्राइस में

MG ZS EV : कितना डिस्काउंट है?

ZS EV पर कंपनी ने चार लाख से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। ये छूट कंपनी डायरेक्ट दे रही है। इसके बेस वेरिएंट पर छूट थोड़ी कम (13,000 रुपए) है। लेकिन टॉप वेरिएंट पर 4.4 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद बेस वेरिएंट 16.88 लाख की बजाय अब 16.75 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट 24.93 लाख की बजाय 20.49 लाख रुपए में मिलेगा।

MG ZS EV : बैटरी और परफॉर्मेंस

ZS EV में 50.3 kWh की बैटरी मिलती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 461 किमी की दमदार रेंज देती है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर 174 bhp पावर की है, जो 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। DC फास्ट चार्जिंग से 0-80% चार्जिंग सिर्फ 1 घंटे में पूरी हो जाती है। नॉर्मल चार्जर से चार्जिंग टाइम 8–9 घंटे का है। बैटरी वारंटी 8 साल या 1.5 लाख किमी है।

इसे अवश्य पढ़ें:- fitness mantra : 'व्यायामाचं गणित' आणि 'घाम पुराण'.

फीचर्स और सेफ्टी कैसी है

ZS EV सिर्फ दिखने में ही शानदार नहीं है, इसके फीचर्स भी जबरदस्त हैं। ये कार 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरामिक सनरूफ, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ESC, 360° कैमरा, हिल होल्ड और ADAS फीचर्स (स्मार्ट ड्राइविंग असिस्टेंस) से लैस है।


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.


Read Also,


Best Mileage Cars : 1000cc का इंजन, पावर भी दमदार, ये हैं इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 4 कार


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.