Header

Best Indian Cars for Bharat NCAP Rating : ये हैं देश की 12 फौलादी कार; कंपनी ने कूट-कूट कर भरा है लोहा और स्टील! Bharat NCAP भी 5 स्टार देने में मजबूर

Best Indian Cars for Bharat NCAP Ratingदेश में हर साल लाखों कार बिकती हैं. लाखों कार बनती हैं और डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा समय में SUV सेगमेंट की डिमांड सबसे ज्यादा है, जिसकी वजह से छोटी कार की डिमांड खत्म होती जा रही है. SUV की डिमांड इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि ये कार मजबूत बनाई जा रही हैं, इनमें कई सारे आरामदायक फीचर्स होते हैं और देखने में भी लग्जरी फील देती हैं. इसके अलावा ये कार सुरक्षित भी हैं. देश में Bharat NCAP नाम से एक संस्था है, जो कार को सेफ्टी रेटिंग देती है. भारतीय ऑटो मैन्यूफैक्चर्र की ओर से जो कार तैयार की जा रही है, वो कितनी सुरक्षित हैं, इसका जवाब Bharat NCAP की रिपोर्ट में होता है. ये संस्था कार क्रैश टेस्ट के माध्यम से हर मॉडल को सेफ्टी रेटिंग देती है. ये रेटिंग 0 से 5 के बीच होती है. जिन कार को 0 रेटिंग मिली होती है, वो सुरक्षा के लिहाज से बेकार है और जिन कार को 4 या 5 रेटिंग मिली होती है, सेफ्टी के लिहाज से उन कार पर भरोसा और बढ़ जाता है.


Best Indian Cars for Bharat NCAP Rating : ये हैं देश की 12 फौलादी कार; कंपनी ने कूट-कूट कर भरा है लोहा और स्टील! Bharat NCAP भी 5 स्टार देने में मजबूर

अबतक 12 कार को मिल चुकी है 5 स्टार रेटिंग

देश में अबतक 10 से ज्यादा कार को 5 स्टार रेटिंग मिल गई है. इनमें Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Kia India, Skoda, Hyundai के मॉडल शामिल हैं. भारत एनकैप के मुताबिक, इन कंपनियों की ओर कार काफी सुरक्षित हैं क्योंकि इन कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. यहां नीचे 12 कार की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें भारत एनकैप की ओर से ये रेटिंग दी गई है.

1. Tata Nexon.ev 45 kWh

इस कार को चाइल्ड और एडल्ट दोनों ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.86 प्वाइंट्स मिले हैं और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन 49 में से 44.95 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा इस कार के कम बैटरी वाले वेरिएंट को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. टाटा नेक्सॉन कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस कार को एडल्ट में 29.41 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 43.83/ 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं.

2. Kia Syros

Kia Syros बीएनसीपीए में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 30.21 प्वाइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 44.42 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.

इसे अवश्य पढ़ें:- Homemade soap for glowing skin : त्वचा के लिए अमृत! क्या आपने कभी इस जादुई साबुन के बारे में सुना है?

3. Skoda Kylaq

ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट वाली कार है. Bharat NCAP ने इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.88 प्वाइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 प्वाइंट्स दिए गए हैं.

4. Mahindra XEV 9e

Bharat NCAP ने इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं. बता दें कि इस कार को लोगों से खूब प्यार मिला है.

5. Mahindra BE 6

Mahindra की एक और कार को भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को हाल ही में लॉन्च किया था. इस कार को एडल्ट में 32 में से 31.97 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं.

6. Hyundai Tucson

Hyundai की ओर से पेश होने वाली कार Tucson को भी 5 स्टार रेटिंग दी गई है. एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.84 प्वाइंट्स और एडल्ट में 49 में से 41 प्वाइंट्स शामिल हैं.

इसे अवश्य पढ़ें:- karma in love relationships : आपका प्रेमी आपको क्यों नहीं समझता.....क्या ये कर्म फल है

7. Mahindra Thar Roxx

Mahindra की नई वाली थार को भी भारत एनकैप की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिली है. थार रॉक्स को नई रेटिंग के मुताबिक, एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.09 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं.

8. Mahindra XUV 400 EV

इस कार को एडल्ट में 30.38 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 43.00/ 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं. महिंद्रा की कई सारी कार को भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं.

9. Mahindra XUV 3XO

Mahindra की ओर से बीते साल इस कार को भी लॉन्च किया गया था. इस कार को एडल्ट में 29.36 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 43.00/ 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं.

10. Tata Curvv EV

बीते साल इस कार को लॉन्च किया था. इसे 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. इस कार को एडल्ट में 30.81 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 44.83/ 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं. हालांकि इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है.

11. Tata Punch.ev

टाटा की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर कई सारी गाड़ियों को पेश किया जाता है. इसमें से पंच ईवी को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट में 31.46 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 45.00 / 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा भी कई सारी गाड़ियां हैं, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं. इसमें Tata Safari/Harrier और Tata Curvv, Tata Nexon.ev शामिल हैं.

12. Tata Safari/Harrier

इस कार साल 2023 में 5 स्टार रेटिंग दी गई थी. इन दोनों ही एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.08 प्वाइंट्स हासिल किए थे. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.54 प्वाइंट्स हासिल किए.


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.


Read Also,


IRCTC : रेल्वेने फिरायला जाण्याचा प्लॅन करताय...! कन्फर्म तिकिट मिळत नाही, IRCTC वरून 'असे' करा बुकींग



 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.