Header

IPL 2025: धनश्री से तलाक के बाद पहली बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने चहल, तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड; प्रीति जिंटा ने दी बधाई

IPL 2025इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गई और इसके बाद ऐसा लगा कि केकेआर इस मैच को आसानी से जीत लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और 112 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अजिंक्य रहाणे की टीम 95 रन पर ऑलआउट हो गई और पंजाब को 16 रन से जीत मिली।


IPL 2025: धनश्री से तलाक के बाद पहली बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने चहल, तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड; प्रीति जिंटा ने दी बधाई

पंजाब की इस जीत में श्रेयस अय्यर के गेंदबाजों का योगदान रहा जिन्होंने 111 रन के स्कोर को डिफेंड कर लिया। पंजाब के सभी गेंदबाजों ने इस मैच में विकेट लिया, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावी युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए। चहल लंबे समय के बाद लय में नजर आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वहीं धनश्री से तलाक के बाद वो पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। मैच खत्म होने की टीम की ऑनर प्रीति जिंटा ने उन्हें बधाई दी।

तलाक के बाद पहली बार चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच

युजवेंद्र का तलाक धनश्री के साथ आईपीएल 2025 के ठीक पहले हुआ था। इसके बाद पंजाब के लिए इस सीजन में खेले पहले 5 मैचों में उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई, लेकिन कोलकाता के खिलाफ चहल अपने पुराने अंदाज में चहकते दिखे जिसके लिए वो जाने जाते हैं और उनकी धारदार गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच बने।

इसे जरूर पढ़ें:- Constipation in Hindi : शरीर की हर बीमारी का गुप्त कारण: Constipation का सच.

युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन

केकेआर के खिलाफ चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्होंने इस दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को अपना शिकार बनाया। चहल ने इन चार विकेट के दम पर केकेआर को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। चहल के अलावा पंजाब के लिए इस मैच में मार्को यानसेन ने 3 विकेट जबकि जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए।

लसिथ मलिंगा से आगे निकले चहल

चहल ने केकेआर के खिलाफ 4 विकेट झटके और वो आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले बॉलर बन गए। चहल ने लसिथ मलिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल 7 बार किया था। चहल अब पहले नंबर पर सुनील नरेन के साथ आ गए जिन्होंने ऐसा इस लीग में 8 बार किया है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

8- युजवेंद्र चहल

8 – सुनील नरेन

7- लसिथ मलिंगा

6- कगिसो रबाडा

5- अमित मिश्रा


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.

Read Also,

मराठों के सामने औरंगजेब की फौज क्यों मांगने लगती थी पानी? 'छावा' की चर्चा के बीच जान लीजिए


 


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.