Header

Best Suspense Thriller Movie : 7 साल पुरानी वो धांसू फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका, पहले मिनट से शुरू हो जाता है सस्पेंस, 3 बार बन चुका रीमेक

ब्लैक-कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म

Best Suspense Thriller Movieइन दोनों दर्शकों में सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने का क्रेज काफी बढ़ा है. बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है. आज हम आपके इस वीकेंड को जबरदस्त बनाने के लिए एक धमाकेदार फिल्म लेकर आए हैं. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि मजा आ गया. हम आपके लिए ब्लैक-कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म लेकर आए है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस भी हिला दिया था. इस फिल्म के आगे आपको 'दृश्यम' और 'स्त्री' भी फीकी लगेगी.


Best Suspense Thriller Movie : 7 साल पुरानी वो धांसू फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका, पहले मिनट से शुरू हो जाता है सस्पेंस, 3 बार बन चुका रीमेक

फिल्म 'अंधाधुन'

दरअसल, हम साल 2018 में आई फिल्म 'अंधाधुन' की बात कर रहे है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे नजर आई थीं. फिल्म का क्लाइमेक्स देखने तक आप अपनी आंखें एक मिनट के लिए भी झपकने नहीं देंगे. 'अंधाधुन' फिल्म में आयुष्मान आकाश सर्राफ के किरदार में हैं, जो एक पियानिस्ट होता है और अंधे होने की एक्टिंग करता है. इस फिल्म की कहानी आपको काफी अनोखी लगेगी और आपको आखिर तक जोड़े रखेगी.

Best Suspense Thriller Movie : 7 साल पुरानी वो धांसू फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका, पहले मिनट से शुरू हो जाता है सस्पेंस, 3 बार बन चुका रीमेक


सस्पेंस और रोमांस का जबरदस्त तड़का

इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में सस्पेंस और रोमांस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. फिल्म में कई ऐसे सीन है जो आपको सीट से हिलने तक का मौका नहीं देगी. क्लाइमेक्स के दौरान आपका एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ जाएगा. फिल्म में एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी दमदार एक्टिंग की है. आपको फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे.

इसे अवश्य पढ़ें:- White Nights by Fyodor Dostoyevsky - Book Summary in Marathi : फ्योदोर दोस्तोयेव्स्की यांच्या 'व्हाईट नाईट्स' कादंबरीचा मराठी सारांश

क्लाइमेक्स उड़ा देगा होश

फिल्म 'अंधाधुन' की कहानी में शुरू से ही जबरदस्त सस्पेंस दिखाया गया है. क्लाइमेक्स तक आपका दिमाग ही घूम जाएगा. फिल्म देखते-देखते आप भी सोचेंगे की आखिर माजरा क्या है. क्लाइमेक्स तक आप सच की तलाश करते रहेंगे लेकिन आपका हर एक अनुमान गलत साबित होगा. फिल्म में आपको सस्पेंस, थ्रिलर, हॉरर और रोमांस सब भरपूर मिलेगा.

इसे अवश्य पढ़ें:- Which is the cheapest country to travel outside India? : विदेशी पर्यटन स्थळ (Budget Friendly) ज्यांची आपल्याला कल्पना पण नाही!

बॉक्स ऑफिस पर छोपे नोट

इस फिल्म को 32 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने दुनियाभर में करीब 456.89 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म 'अंधाधुन' को आईएमडीबी ने 8.2 रेटिंग दी है. यह फिल्म साल 2018 की हाईएस्ट टॉप रेटेड अर्निंग फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के कई गाने हिट साबित हुए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का साउथ इंडस्ट्री में तीन बार रीमेक बन चुका है.


यदि आपको यह दी गयी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार एवं Whats App ओर Facebook, Twitter मित्रो के साथ निचे दी गयी बटन के माध्यम से जरूर शेयर करे जिससे वो भी इसके बारे में जान सके.


Read Also,


New Launch 7 Seater Car 2025 : कार खरीदने वाले थोड़ा रुक जाएं; मार्केट में आ रही हैं 7 सीटर फैमिली कार, भरपूर मिलेगा स्पेस.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.